CAA Protest: वाराणसी के बेनिया को शाहीन बाग बनाने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार सभी लोगों को जमानत
वाराणसी के बेनिया मैदान को शाहीन बाग बनाने की कोशिश के दौरान 23 जनवरी को गिरफ्तार सभी छह लोगों को मंगलवार को जमानत मिल गई। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बेनिया में बिना इजाजत कुछ लोग धरना देने पहुंचे थे। इस दौरान उपद्रव की कोशिश में चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 38 लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य 32 में से 12 के खिलाफ सोमवार को ही गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।
गिरफ्तार किये गए अब्बू सोफियान, आमिर सुहैल, मो. सालेह, गुलाम रसूल, मुबस्सीर गनी व गुलशाद अहमद ने स्पेशल सीजेएम सुरेंद्र यादव की अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की। अदालत ने आरोपितों को 25-25 हजार रुपये के व्यक्तिगत बंधपत्र और समान राशि की दो-दो जमानत देने पर जेल से छोड़ने का आदेश दिया। अदालत ने कहा है कि सभी आरोपित इस बात का ध्यान रखेंगे कि भविष्य में शांति व्यवस्था कायम रखेंगे।