चाय पी रहे तीन युवको को बोलेरो ने रौदा, एक की मौत

चाय पी रहे तीन युवको को बोलेरो ने रौदा, एक की मौत


सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे स्थित सारी गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गयी। जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सारी मोड़ लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे सारी गांव निवासी 35 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र कमला ,30 वर्षीय रामसिंगार पुत्र लालता, 32 वर्षीय लट्टूर पुत्र मंतलाल चाय की दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे। इतने में शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर तीनों को अपनी चपेट में ले ली। जिससे तीनों युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके से भाग रहे बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और घायलों को राजकीय पुरूष चिकित्सालय शाहगंज ले गए। डाक्टरो ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया । और दोनो घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज जीतेन्द्र कुमार दूबे ,थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया पहुंच गए थे। राजेन्द्र की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनो से तहरीर मिल गयी है। बुधवार को शव का पीएम कराया जाएगा।