फायर स्टेशन के लिए 5.75 करोड़ स्वीकृत

फायर स्टेशन के लिए 5.75 करोड़ स्वीकृत


थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार स्थापित होने वाले फायर स्टेशन का मंगलवार को विधायक ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शासन से इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। जानकारी के अनुसार जमालापुर बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी पर रायपुर गांव स्थित 5 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से फायर स्टेशन बनाए जाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक डा. लीना तिवारी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी जौनपुर वाराणसी अनिमेष सिंह ने बताया कि 5 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से दो यूनिट का फायर स्टेशन बनाया जाना है। फायर स्टेशन पर एक स्टेशन अफसर (फस्ट), एक स्टेशन अफसर (सेकेंड), दो एलएफएम, दो ड्राइवर, सोलह फायरमैन, दो कुक, एक स्वीपर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. प्रमोद कुमार सिंह व संचालन अजय सिंह ने किया। इस अवसर डा. चंद्रेश सिंह, सात्विक तिवारी, उमाकांत बरनवाल, सोमनाथ पाठक, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, शंभू तिवारी, मित्तल पांडेय, संतोष दुबे सहित अन्य रहे।