सड़क हादसे में बाइक पर सवार कुशीनगर की महिला की मौत

सड़क हादसे में बाइक पर सवार कुशीनगर की महिला की मौत


महराजगंज में झुलनीपुर-निचलौल मार्ग पर करमहिया गांव के सामने शुक्रवार दोपहर बाद कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया निवासी बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से एक पिकअप ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार संगीता (35) सड़क पर गिर गई और उसका सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों बाइक से त्रिवेणी नेपाल से स्नान करके लौट रहे थे। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। बाइक चालक मृत्युंजय भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।


कुशीनगर के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गौनरिया निवासी मृत्युंजय व एजाज के साथ संगीता बाइक से त्रिवेणी नेपाल स्नान करने गई थी। उधर से तीनों बाइक से लौट रहे थे। मृत्युंजय बाइक चला रहा था, जबकि महिला बीच में बैठी थी। जब इनकी बाइक निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव के सामने आई, उसी समय पीछे से आ रही पिकअप ने इनकी बाइक को ठोकर मार दिया। इससे बाईं पटरी पर इनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। 


संगीता सड़क पर गिर गई, जिससे उसका सिर फट गया। ब्रेन हैमरेज होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा मृत्युंजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इनको सीएचसी निचलौल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर कार्रवाई में जुट गई। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने मृत्युंजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।