प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस के साथ जौनपुर में भीषण हादसा, दो यात्रियों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस के साथ जौनपुर में भीषण हादसा, दो यात्रियों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल


जौनपुर में पवारा थाना क्षेत्र के उचौरा बाजार में शुक्रवार को प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। भीषण हादसे में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरने वालों में यात्रियों में एक आजमगढ़ और दूसरा प्रयागराज जिले का निवासी था। 


जानकारी के अनुसार प्रयागराज सिविल लाइन डिपो की बस संख्या यूपी 70 डीटी 1237 को चालक प्रयागराज निवासी राकेश कुमार गोरखपुर जा रहा था। बस में 40 यात्री बैठे थे। पवारा थाना क्षेत्र के उचौरा बाजार के निकट जौनपुर शहर की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 70 एफबी 7702 ने अनियंत्रित होकर बस को सामने से टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। बस पलटते ही अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। 


दुर्घटना में आजमगढ़ के रानी की सराय थाना के चढ़ाई निवासी रविकान्त यादव (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। प्रयागराज के म्योराबाद निवासी सच्चिदानन्द त्रिपाठी (55) की मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचने पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। हादसे में 16 यात्रियों को चोटें आईं। इन्हें स्थानीय लोगों की सहयोग से पुलिस ने 108 एम्बुलेंस व निजी साधनों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया एवं जिला चिकित्सालय जौनपुर में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर पंवारा, मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गये। गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। 


ये यात्री हुआ जख्मी 
मुरादगंज निवासी गौरव गुप्ता (30), आजमगढ़ के ठेकमा निवासी वीरेन्द्र प्रसाद (52), जौनपुर के नौपेड़वा निवासी इसराजी देवी(60), नौपेड़वा बेलापुर निवासी राज किशोर यादव (30),  मुंगराबादशाहपुर निवासी ब्रिज किशोर यादव (50),  प्रयागराज के हनुमानगंज निवासी राकेश कुमार (32), आजमगढ़ के गोसाईगंज निवासी गीतादेवी (45), आजमगढ़ निवासी आकांक्षा मिश्रा (19,  मुंगराबादशाहपुर निवासी धर्मेंन्द्र पटेल (32), अम्बेडकर निवासी श्रीकान्त रावत (35), मुंगराबादशाहपुर निवासी सन्दीप तिवारी (16),  आभा तिवारी (40) पत्नी सन्तोष तिवारी, प्रयागराज निवासी शबाना (40), आजमगढ़ के मुबारकपुर निवासी मो. जाहिद (60), प्रयागराज निवासी शिल्पा दीक्षित ( 22) हैं। घायलों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।