कोरोना से बचाने को सांसद जगदम्बिका पाल ने दिए सिद्धार्थनगर को दिया एक करोड़
डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने सिद्धार्थनगर में कोरोना से बचाव के लिए अपने निधि से एक करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन भी दिया है।
सांसद जगदम्बिका पाल ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सामानों मास्क, सैनेटाइजर, हैंडग्लोब्स, थर्मल स्कैनर आदि की खरीद के लिए अपने निधि से जिले को एक करोड़ रुपया दिया है। साथ ही एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है। सांसद ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है। कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिले की जनता के लिए एक करोड़ रुपया दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से घरों के अंदर रह कर कोरोना से जंग लड़ने की अपील भी की।